अम्बेडकरनगर. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर फिर बयान दिया है. उन्होंने वक्फ नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को लेकर कहा कि मुस्लिम समाज की मांग पर प्रस्ताव आया है. महिलाओं को हक दिलाने के लिए ये संशोधन जरुरी है.

विपक्ष के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग केवल हल्ला कर रहे हैं. वक्फ की जमीनों का फर्जी तरीके से बैनामा हो जाता था. वक्फ की जमीन पर लोग कब्ज़ा कर लेते थे. ‘पारदर्शिता लाने के लिए वक्फ की नियमावली में संशोधन जरुरी है’.

इसे भी पढ़ें : खुदकुशी या हत्या ? युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, संदेह के घेरे में पत्नी और दोस्त

बता दें कि लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश होने के बाद विपक्ष लगातार इसका विरोध कर रहा है. वहीं कई नेता इसके समर्थन में हैं. यहां तक कि कई मुस्लिम नेता भी संशोधन विधेयक का समर्थन कर रहे हैं. उनका कहना है कि पुराना वक्फ बोर्ड कांग्रेस का पाप था. वहीं कुछ का कहना है कि संशोधन से गरीब मुस्लमानों को फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें : Waqf Board के काले कारनामे: 1500 साल पुराने मंदिर के साथ ही पूरे गांव को ही हड़प लिया वक्फ बोर्ड, देश के इस राज्य में है सबसे अधिक प्रॉपर्टी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक