रायपुर. राज्य सरकार को घेरने के लिए मानसूम सत्र में कांग्रेस एक तरफ योजना बना रही है. तो वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार ने भी जवाब देने के लिए पूरी कमर कस ली है. बता दें कि इतिहास में पहला मौका होगा, जब राज्य सरकार के खिलाफ एक ही कार्य़काल में तीसरी बार विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है. इसके लिए पक्ष-विपक्ष के विधायकों में भी खूब चर्चा है.
यह भी पढ़ें :EXCLUSIVE- अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी सरकार के छह मंत्री, आठ विधायक देंगे आक्रामकता से जवाब, तैयार हुई रणनीति
लेकिन इस सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार को इन सब के अलावा भी एक और चर्चा रही है. परंतू इस बार कोई मुद्दा चर्चा का विषय नहाीं था. बल्कि एक बाबा बुधवार को विधानसभा के अंदर और बाहर चर्चा का विषय बना और लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा.
रमन सिंह को फिर से सीएम बनाने जाएगा अमरनाथ यात्रा पर…
दरअसल आज एक बाबा गेरुआ वस्त्र धारण कर, माथे पर सिंदूर और भभूत लगाए ,बकायदा विधानसभा के विजिटर्स पास के साथ विधानसभा आ पहुंचा. बता दें कि ये बाबा 11 किलो के जेवर पहने हुए थे. जिसे सब देखकर हैरान थे. बाबा से पूछा भी गया कि वो परिसर में क्यों घूम रहा था तो वो कहना लगा कि मैं विधानसभा को संकल्प से बांधने आया हूं.छ
यह भी पढ़ें : अनुपूरक बजट में दिखी सरकार की चुनावी तैयारी, बड़े तबके को साधने की कोशिश
इतना ही नहीं बाबा ने कहा कि मैं सीएम रमन सिंह को सीएम बनाने के लिए संकल्प लेकर बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाला हूं. आपको बता दें कि सदन में भी एक विधायक ने बाबा के मामले को उठाया था. ज्यादा जानकारी लेने में पता चला कि इस बाबा का नाम है,जो जांजगीर जिले के पामगढ़ के मुदमुड़ा चौक का रहने वाला है.