स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13,  में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया मैच काफी दिलचस्प रहा हाई वोल्टेज रहा जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन के मामूली अंतर से हरा दिया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 165 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 7  रन से यह मैच अपने नाम कर लिया।

सनराईजर्स ने सेट किया 165 का टारगेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए।  सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने सबसे ज्यादा 26 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में प्रियम गर्ग ने 6 चौके और एक छक्का लगाया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पारी की शुरुआत करने आए डेविड वॉर्नर ने 29 गेंद में 28 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में डेविड वॉर्नर ने 3 चौके लगाए जबकि उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए जॉनी बेयरस्टो तो अपना खाता भी नहीं खोल सके इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे 21 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो गए पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले केन विलियमसन इस मैच में थोड़ी अनलकी रहे और रन आउट हो गए, केन विलियमसन ने 13 गेंद में 9 रन की पारी खेली इसके अलावा प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स की बिगड़ती पारी को संभाला और प्रियम गर्ग ने जहां शानदार नाबाद तूफानी अर्धशतक की पारी खेली तो वहीं अभिषेक शर्मा ने भी 24 गेंद में 31 रन बनाए अपनी इस पारी में अभिषेक शर्मा ने 4 चौके और एक छक्का लगाया।

सनराइजर्स हैदराबाद की इस पारी में खास बात यह देखने को मिली कि जब टीम के सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी जल्दी आउट हो गए तो किस तरह से युवा खिलाड़ियों ने मोर्चा संभाला और टीम के स्कोर को एक चैलेंजिंग स्कोर तक लेकर गए।

चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट निकाले एक विकेट शार्दुल ठाकुर को मिला तो वही एक विकेट पीयूष चावला ने हासिल किए इस मैच में ब्रावो भी खेल रहे थे जिन पर सबकी नजर थी काफी लंबे समय बाद ब्रावो गेंदबाज़ी करते नजर आए, ब्रावो ने चार ओवर में 28 रन खर्च किए । हालांकि विकेट नहीं निकाल सके आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के शुरुआती मैच में आईपीएल के मौजूदा सीजन में नहीं खेल सके आईपीएल सीजन 13 में ब्रावो का यह पहला मैच था।

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी

165 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के तूफानी और धाकड़ बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस रन आउट हो गए. फाफ डु प्लेसिस ने 19 गेंद में 22 रन की पारी खेली इसके अलावा फाफ डू प्लेसिस के साथ पारी की शुरुआत करने आए शेन वॉटसन भी 6 गेंद में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए इस मैच में अंबाती रायडू भी खेल रहे थे आपको बता दें कि अंबाती रायडू आईपीएल सीजन 13 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले थे जहां उन्होंने शानदार पारी खेली थी जिसकी काफी तारीफ भी हुई थी लेकिन फिर उसके बाद वह चोटिल हो गए और टीम से बाहर रहे और फिट होकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल सीजन 13 का अपना दूसरा मैच खेल रहे थे लेकिन इस मैच में उनकी वापसी अच्छी नहीं रही और अंबाती रायडू भी महज 8 रन ही बना कर चलते बने, शेन वॉटसन को जहां भुवनेश्वर कुमार ने क्लीन बोल्ड किया तो अंबाती रायडू को टी नटराजन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया अंबाती रायडू भी क्लीन बोल्ड हुए मौजूदा टूर्नामेंट में केदार जाधव भी अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं उन्हें जितने मौके मिल रहे हैं उसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं इस मैच में एक बार फिर से केदार जाधव को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन केदार जाधव महज 3 रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभाला लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके रविंद्र जडेजा ने जरूर अर्ध शतककीय पारी भी खेली लेकिन यह अर्धशतकीय पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही। रविंद्र जडेजा ने 35 गेंद में 50 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में जडेजा ने 5 चौके और दो छक्के लगाए हालांकि टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुए। आखिर में एम एस धोनी और सैम कुर्रन ने जोर जरूर लगाया लेकिन टीम को जीत ना दिला सके एम एस धोनी जहां 36 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद रहे पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया तो वही सैम कुर्रान 5 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे पारी में 2  सिक्सर लगाया. और इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी।

सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी

बात सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की भुवनेश्वर कुमार ने किफायती गेंदबाजी की और 1 विकेट हासिल किया, टी नटराजन ने रन जरूर थोड़ी ज्यादा खर्च किए लेकिन दो विकेट हासिल किए, तो वही अब्दुल समद को भी एक विकेट मिला हालांकि उन्होंने भी रन थोड़ी ज्यादा खर्च किए राशिद खान 4 ओवर में महज 12 रन ही दिए हालांकि इनको कोई विकेट नहीं मिला।