कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर लोकायुक्त ने शहपुरा इलाके में कार्रवाई करते हुए खरीदी केन्द्र में तैनात सेल्समैन को 14 हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी सेल्समैन अपनी साथी के साथ मिलकर किसान से मूंग जमा करवाने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा था । पीड़ित ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की जिसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि लोकायुक्त पुलिस के पहुँचने के पहले ही सेल्समैन मौके से फरार हो गया। निसके बाद उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
किसान से मूंग जमा करने के बदले में मांगी थी रिश्वत
किसान शोभाराम लोधी ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि, उसे बलराज वेयर हाउस में बने मूंग खरीदी केंद्र में तैनात सेल्समैन अंकुर लोधी और अरविंद सिंह मूंग जमा करने के लिए प्रति क्विंटल 400 रु की मांग कर रहे थे। और रुपये न देने पर मूँग खरीदने से मना किया जा रहा है था।
इसे भी पढ़ें ः इस स्टील प्लांट में ब्लास्ट, पिघला लोहा गिरने से 3 मजदूर झुलसे, 2 की हालत नाजुक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक