प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. गांजा का अवैध तस्करी करने के आरोप में एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को एसपी ने निलंबित कर दिया है. पुलिस ने आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. तस्करी में साथ देने वाले डॉयल 112 के एक ड्राइवर को भी पकड़ा गया है. वाहन की तलाशी में 98 किलो व घर से 8 किलो गांजा जब्त किया गया है. फिलहाल सहायक आरक्षक फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. गांजा तस्करों पर बोड़ला थाने ने कार्रवाई की है.
बोड़ला थाने को मुखबिर से सूचना मिली कि चिल्पी की ओर से एक सफेद रंग की स्कार्पियों में अवैध रूप से गांजा का परिवहन किया जा रहा है. इस सूचना पर मुख्य राष्ट्रीय मार्ग में बोड़ला शहर में पहले नाकेबंदी की गई. जिसमें एक सफेद रंग की स्कार्पियो बोड़ला की ओर आ रही थी, जो पुलिस की नाकेबंदी को देखकर गाड़ी छोड़कर चालक व अन्य एक व्यक्ति अंधेरा होने का फायदा उठाते हुए जंगल के रास्ते फरार हो गए. जिसकी लगातार तलाश की गई, लेकिन पकड़ा नहीं जा सका.
वाहन की तलाशी लिए जाने पर वाहन में तीन अलग-अलग बड़े बोरों के अंदर पैकेट में रखे कुल लगभग 98 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 5 लाख रुपए वाहन के अंदर से बरामद किया गया. वाहन के दस्तावेजों की जांच व पूछताछ में दो व्यक्तियों की पहचान सहायक आरक्षक नरेंद्र चंद्रवंशी थाना चिल्पी एवं ललित राजपूत वाहन चालक डायल 112 के रुप में की हुई. आरोपी ललित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया एवं आरोपी नरेंद्र चंद्रवंशी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस पूछताछ में ललित ने बताया कि थाना चिल्पी के आरक्षक दिलीप चंद्रवंशी के किराए के मकान में लगभग 8 किलो गांजा रखा गया है. पुलिस ने दबिश देकर गांजा बरामद कर लिया. थाना चिल्पी ने अपराध दर्ज कर दिलीप चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया. दोनों मामले में अभी पुलिस जांच जारी है.
मामले में आरक्षक दिलीप चंद्रवंशी एवं सहायक आरक्षक नरेंद्र चंद्रवंशी को एसपी ने निलंबित कर दिया है. दोनों के खिलाफ अलग से विभागीय कार्रवाई की जा रही है.