Chhapra Crime News: छपरा के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में गुरुवार (07 अगस्त, 2025) की रात जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। मामूली दिखने वाला यह झगड़ा देखते ही देखते मारपीट और चाकूबाजी में बदल गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
10 फीट जमीन बना विवाद की जड़
बताया जा रहा है कि 10 फीट जमीन को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से तनातनी चल रही थी। गुरुवार की रात दोनों गुट अपने-अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी जमीन को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी और एक पक्ष ने धारदार चाकू से हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पीड़ित पक्ष ने पहले भी दाउदपुर थाने में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार रात विवाद बढ़ने पर डायल 112 और थाने को फोन किया गया, लेकिन पुलिस देर से पहुंची।
शिक्षा विभाग में कार्यरत था मृतक
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 40 से 45 वर्ष के बीच के विजय कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो शिक्षा विभाग में कार्यरत था। घायलों में नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, मनिंदर सिंह, अजीत सिंह, अजय सिंह और शुभम सिंह शामिल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विजय कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
गांव में तनाव, आरोपियों की तलाश
वारदात की सूचना मिलते ही एकमा एसडीपीओ राजकुमार और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। इसके बाद सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घायलों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
फिलहाल पूरे गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें