अजयारविंद नामदेव, शहडोल।  मध्य प्रदेश के शहडोल में बच्चों के साथ इवनिंग वॉक के लिए निकले एक शख्स पर दो सांड ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर विरोध जताया। पुलिस की समझाइश के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।

मामला धनपुरी थाना क्षेत्र के कच्छी मोहल्ला का है। जहां शाम को बच्चों के साथ बाहर सैर पर निकले शरीफ कुरैशी के ऊपर अचानक सांड ने हमला कर दिया। जिसमें बच्चे सहित अधेड़ शरीफ कुरैशी को गंभीर चोट आई। जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई।

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाटः शराब पीने से करती थी मना, हत्या के बाद एंबुलेंस और परिजनों को खुद बुलाया

सांड के हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। टीवी फुटेज में दो सांड ने बच्चे सहित अधेड़ पर हमले करते नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि इससे पहले भी कई लोगों पर सांड हमला कर चुका है। सांड के हमले से अब तक 20 से अधिक लोग चोटिल हो चुके हैं। सांड से धनपुरी नगरवासी परेशान है। शिकायतों के बाद ही नगर पालिका प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है।

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ा एक्शन: अधिग्रहण करेगी सरकार, सर्वे के बाद रजिस्ट्री और नामांतरण पर लगाएगी रोक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H