रायपुर. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने कांग्रेस पार्टी के उपवास को नौटंकी बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ड्रामा करने उतरी थी लेकिन उनके ही लोगों ने उपवास को उपहास में बदल दिया और कांग्रेस बेनकाब हुई. रामविचार नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में गरीब व दलित उत्थान का कार्य जब से प्रारंभ किया तब से कांग्रेस पार्टी के छाती पर साँप लोट रहा है.

60 वर्षों तक अनुसूचित जाति जनजाति लोगों के पिछड़ेपन का मुख्य कारण कांग्रेस पार्टी की शोषण वाली नीति रही है. कांग्रेस पार्टी ने इस समुदाय की तरक्की के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस पार्टी फूट डालो और राज करो वाली नीति अपना रही है जो देश के लिए अच्छी नहीं है.

एक कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री बनने के लिए देश का विभाजन कर डाला वहीं दूसरा कांग्रेसी राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के लिए समाज को बाँटने का कार्य कर रहा है. देश की जनता को सर्तक रहने की आवश्यकता है क्योंकि कांग्रेस पार्टी स्वार्थ सिद्धि के लिए किसी भी स्तर पर उतरने को तैयार है. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने कहा कांग्रेस घडिय़ाली आँसू बहाना बंद करे.