Police-Naxalite encounter in Chaibasa: झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची के राज अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे जवान की स्थिति नाजूक बनी हुई है, जिसे स्पेशल केयर यूनिट में भर्ती किया गया है. मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में आकर दोनों जवान घायल हो गए. झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने शहादत पर शोक जताया है.
मिली जानकारी के अनुसार, चाईबासा के राधापोड़ा के जंगलों में सर्च अभियान पर निकले सुरक्षा बलों को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं. फिलहाल इलाके में कोबरा और झारखंड जगुआर के जवानों के अभी भी मौके पर डटे हुए हैं.
डीजीपी चंदन कुमार सिन्हा के मुताबिक इस घटना में शहीद हुए जवान की पहचान झारखंड जगुआर के सुनील धान के रूप में हुई है. डीजीपी ने बताया कि इस घटना में घायल कोबरा बटालियन के विष्णु सैनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जवान की हालत अभी गंभीर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
झारखंड के पश्चिम कोल्हान रेंज के डीआईजी मनोज रतन चौथे ने बताया कि सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद राधापोरा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी दौरान नक्सलियों से आमना-सामना हो गया. दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं. इस बीच नक्सलियों ने आईईडी बम विस्फोट कर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक