शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में 2 दिनों में 2 खूनी वारदात हुई है. रायपुर के अलग-अलग इलाके में चाकूबाजी की वारदात सामने आई है, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस चाकूबाजी में एक की मौत हो गई है. पहली वारदात सिरगेट को लेकर, तो दूसरी वारदात शराब को लेक हुई है. पुलिस इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने दोनों वारदातों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पहली वारदातचाकूबाजी की वारदात
जानकारी के मुताबिक कल देर रात सिविल लाइन थाना इलाके के खालसा स्कूल के पास पान ठेले में सिगरेट पीने के दौरान 2 बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे. इस घटना में प्रेम नगर मूलनिवासी युवक मोंटू और उसका एक साथ ही घायल हो गए थे. हालांकि घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
दूसरी वारदात
खमतराई थाना इलाके के भनपुरी शराब दुकान के बाहर लाइन लगने को लेकर मामूली विवाद में चाकूबाजी कर हत्या की वारदात हुई है. कल शाम प्रार्थी गंगाराम और उसका चचेरा भाई विशाल ध्रुव ऊर्फ झड़ी एक साथ देशी शराब भट्ठी भनपुरी शराब लेने गए थे. जहां पर लाइन लगने के मामूली हुआ था. इसी दौरान आरोपी ओ रविन्द्र रामेश्वर नगर निवासी लाइन लगने की बात पर विशाल से विवाद करने लगा, जिसके बाद आरोपी ओ रविन्द्र युवक विशाल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दिया.
7 अक्टूबर को खूनी वारदात
संजय नगर, टिकरापारा इलाके में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते बाप-बेटा और दादा ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. टिकरापारा थाना क्षेत्र में घटित घटना पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने घटना में शामिल बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं दादा की तलाश की जा रही थी.
Read More- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक