पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. आज एक और नक्सली ने दन्तेवाड़ा एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली का नाम सोनूराम उर्फ प्रकाश है. जो कि बीजापुर के थाना बारसूर क्षेत्र का रहने वाला है और लम्बे समय से अमदाई एलओएस का सदस्य था. इस नक्सली के ऊपर पुलिस ने 1 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया था.
पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली पिछले 8 वर्षों से लगातार नक्सली संगठन के लिए काम करता आ रहा था. इस पर पुलिस पार्टी पर हमला करने सहित कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने का आरोप था. सोनूराम ने बताया कि वह माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभावपूर्ण व्यवहार एवं प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़ के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है.