आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा। पुलिस के घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर एक लाख के इनामी माओवादी सुदरूराम उर्फ दूला हेमला ने आत्मसमर्पण किया है. सीआरपीएफ डीआईजी और एसपी दंतेवाड़ा के समक्ष समर्पण करने वाला माओवादी हत्या, आगजनी, लूट और आईईडी ब्लॉस्ट जैसे आधा दर्जन मामलों में नामजद आरोपी है.
ग्राम गंगालूर डुवालीपारा, जिला बीजापुर निवासी जनमिलिशिया कमाण्डर, सुदरूराम उर्फ दूला हेमला पिता बुधू हेमला (33 वर्ष) पुलिस के लोन वर्राटू अभियान और माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया. इस दौरान सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक विनय कुमार सिंह, दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे), सीआरपीएफ कमांडेंड 231 वाहिनी सुरेन्द्र सिंह, टूआईसी 231 वाहिनी राजीव यादव, एएसपी दन्तेवाड़ा राजेन्द्र जायसवाल (रापुसे) और उप कमाण्डेंट RFT दंतेवाड़ा ब्रजेश कुमार पाण्डेय मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : भरी बरसात में उफनती नदियों को पार कर जवान चला रहे नक्सल विरोधी अभियान, देखिए हैरतअंगेज वीडियो…
बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 102 इनामी माओवादी सहित कुल 382 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं. आत्मसमर्पित माओवादी सुदरूराम उर्फ दूला वर्ष 2017 में ग्राम चेरली थाना मिरतुर के जंगल में एम्बुश लगाकर 2 पलिस जवानों को शहीद करने की घटना में शामिल था. इसके अलावा वर्ष 2018 में नक्सली बंद के दौरान ग्राम चेरपाल – गंगालूर मुख्यमार्ग को 3-4 स्थानों पर मार्ग खोदकर एवं पेड़ गिराकर मार्ग अवरोध करने सहित अन्य घटना में शामिल था.
Read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक