बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र में डेढ़ महीने की लवारिश बच्ची मिली है. इलाके में बच्ची मिलने की खबर से सनसनी फैल गई. एक परिवार ने बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है. फिलहाल बच्ची को सिम्स रेफर किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची कोटा के गोबरीपाठ में बच्ची मिली है. स्थानीय लोगों का कहना है बच्ची रो रही थी. रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हुए. स्थानीय लोगों ने कहा कि बच्ची के साथ एक महिला भी थी, लेकिन मासूम को छोड़कर फरार हो गई.

बच्ची को छोड़कर चली गई मां

ग्रामीणों ने बताया है कि एक महिला को डेढ़ महीने की बच्ची के साथ 10-11 बजे गोबरीपाठ के बजरंग चौक के पास बैठे देखा गया था. उसके बाद महिला वहां से उठकर जवाहिल के घर के पास गई. वहां बच्ची को छोड़कर चली गई.

बच्ची को सिम्स अस्पताल रेफर किया गया

ग्रामीणों ने बताया कि आस-पास अज्ञात महिला की खोजबीन की गई, लेकिन महिला कहीं नहीं मिली. मामले की स्थानीय लोगों ने सरपंच को जानकारी दी. सरपंच ने 112 की मदद से मासूम को कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य परिक्षण कर सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया है.

सतरुपा मानिकपुरी ने बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर की

बता दें कि गोबरीपाठ गांव की सतरूपा मानिकपुरी ने मासूम बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है. सतरूपा ने मासूम को गोद में लेकर दूध पिलाई और कपड़े पहनाई. फिलहाल कोटा पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है. आखिर क्यों महिला उस मासूम को छोड़कर चली गई.