मनोज यादव, कोरबा। कोरबा बाल संरक्षण गृह का अहाता फांद कर दो अपचारी बालक फरार हो गए हैं. फरार अपचारी बालक में चर्चित कुआंभट्ठा मासूम हत्याकांड का आरोपी भी शामिल है. फरार आरोपी ने पुलिस गिरफ्त में आते ही बस्ती वासियों को गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी, जिसकी वजह से उसके फरार होने की खबर से बस्तीवाले दहशत में हैं.

कोरबा बाल संरक्षण गृह इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. इसके पहले भी संरक्षण गृह से बच्चे भागे थे, जिनमें से एक की नहर में डूबने से मौत भी हो गई थी. लेकिन इसके बाद भी न तो संरक्षण गृह के कर्ता-धर्ता की कार्यशैली में सुधार आया है, और न ही वहां रहने वाले अपचारी बालकों में. संरक्षण गृह में रहने वाले अपचारी बालक किस तरह शातिर हो चुके हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अहाते में लगे फेंसिंग वायर के ऊपर बोरी डालकर बच्चे फरार हो गए हैं.

घटना की जानकारी मिलने पर संरक्षण गृह के जिम्मेदारों ने महिला बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारी को सूचना दे दी है. सूचना पर पुलिस शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और आसपास बस्तियों में फरार अपचारी बालकों की तलाश कर रही है. हालांकि, प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचना देने का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि उसे सूचना नहीं मिली है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें