पवन दुर्गम, बीजापुर। निकाय चुनावों के मद्देनजर चुनावी तैयारियों में भाजपा-कांग्रेस जुट गई है. भैरमगढ़ और भोपालपटनम में आगामी निकाय चुनाव होने है. बीते एक माह में भाजपा को छोड़ 79 ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है, जिसमें वरिष्ठ भाजपाई कार्यकर्ता और सरपंच शामिल हैं. कांग्रेस जहां भाजपा के खेमे में सेंध मार रही है. वहीं पूर्वमंत्री महेश गागड़ा भी भोपालपटनम क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में गागड़ा की मौजूदगी दर्ज की जा रही है. विधानसभा में भाजपा को करारी शिकस्त देकर कांग्रेसी खेमा खुश है वहीं भाजपा भी अपना बिखरा कुनबा बटोरने में लगी है.

शनिवार को भैरमगढ़ नगर के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गीता जाटव सहित बीस भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता महेश गागड़ा  एवं भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्रीनिवास मदलियार के द्वारा लगातार उपेक्षा का आरोप लगाते हुए भाजपा को अलविदा कह कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार और क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी के विकास कार्यों का लाभ अब सीधे जनता को मिल रहा है जो पहले नहीं मिलता था.

विधायक निवास भैरमगढ़ में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने भाजपा से कांग्रेस प्रवेश करने वाले सभी बीस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया. भाजपा से कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने वालों में गीता जाटव के अलावा रुकमणि जाटव, किरण यादव, लच्छनदेई पांडे, गुज्जो यादव, विनोद भोई, शकुन्तला प्रजापति, गिरिस जाटव, रालिस जाटव, विध्या कोरसा, बबिता बंजारे, सुनीता शर्मा, सुशीला जाटव, मनीषा कोरसा, ललिता भारती, शंकर यादव, शैलेश कोवा, रमेश यादव, शिवानंद कंहर, महेंद्र प्रजापति, राजकुमार शर्मा एवं जगदीश जाटव शामिल थे.

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय सिंह, जनपद उपाध्यक्ष भैरमगढ़ सहदेव नेगी, नगर पंचायत भैरमगढ़ के उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छुराम मौर्य, सांसद प्रतिनिधि भैरमगढ़ सीतारम मांझी, विधायक प्रतिनिधि भैरमगढ़ सुखदेव नाग, नगर पंचायत भैरमगढ़ के पार्षद जागेंद्र देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे.