रायपुर- प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे से फुरसत मिलने के साथ ही आगामी सप्ताह में एक और प्रशासनिक सर्जरी करने की तैयारी शुरु हो गई है.मुख्यमंत्री सचिवालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह 6 कलेक्टरों के तबादला आदेश जारी होने के बाद इस सप्ताह एक दो और कलेक्टर बदले जा सकतें हैं.पिछले तबादले में बस्तर संभाग को छोड़ दिया गया था,लेकिन इस बार बस्तर संभाग के कुछ कलेक्टर बदलने की कवायद शुरु कर दी गई है.

कलेक्टरों के अलावा संभाग आयुक्तों का भी तबादला करने की जानकारी मिली है.इसके अलावा मंत्रालय में कार्यरत कुछ सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के आईएएस अफसरों के प्रभार में भी बदलाव किये जा सकतें हैं.साथ ही पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अधिकारियों के प्रभार में बदलाव और कुछ एसपी और आईजी के स्थानांतरण करने की तैयारी भी चल रही है.बताया जा रहा है कि आगामी चुनाव के मद्देनजर अपने मनपसंद के अफसरों को तैनात करने के लिये मंत्री और आला नेता मुख्यमंत्री से सिफारिश कर रहें हैं,जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन भी दे दिया है.