दिलशाद अहमद, सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस हिरासत में मौत का सिलसिला लगातार जारी है। सूरजपुर पुलिस के ऊपर हिरासत में एक जूनियर इंजीनियर की पिटाई और मौत का आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जमकर पिटाई की और जब तबियत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम करवां के विद्युत सब स्टेशन परिसर में सोमवार की सुबह एक युवक की बीच सडक़ पर नग्न हालत में लाश मिली थी। मृतक रविवार की शाम से लापता था और उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे। इस मामले में जूनियर इंजीनियर सस्पेक्टेड था इस मामले में पुलिस ने विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनयर के पद पर पदस्थ पूनम कतलम को संदेह के आधार पर सोमवार की शाम को हिरासत में लिया था। अगले दिन मंगलवार सुबह अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। परिजनों का दावा है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं और पुलिस ने उसके साथ मारपीट की है। जिसकी वजह से ही उसकी मौत हुई।

इधर लटोरी चौकी प्रभारी सुनील सिंह का कहना है कि युवक की हत्या के संदेह में सब स्टेशन से पूनम कतलम को चौकी ले जा रहे थे, इसी दौरान उसने रास्ते में घबराहट होने की बात कही तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान उसने परिजनों से भी बात की है, उसका स्वास्थ्य अच्छा था। चौकी प्रभारी के अनुसार उन्हें लटोरी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सुबह वह बाथरूम के लिए गया था और वहां हृदयगति रुक जाने से उसकी मौत हो गई।

उधर परिजनों के आऱोप पर एसपी राजेश कुकरेजा ने कस्टोडियल डैथ से इंकार किया है। उनका कहना है कि सब स्टेशन में जब पुलिस उसे संदेह के आधार पर पकडऩे गई तो जूनियर इंजीनियर ने तबियत खराब होने की बात कही। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। साथ में उसका एक अटेंडर भी था।

स्पेशल : पिछले 5 सालों में पुलिस कस्टडी में 1 दर्जन से ज्यादा की मौत, मनोवैज्ञानिकों ने पुलिसिया तरीकों पर उठाए सवाल, डीजीपी ने कहा – योजना बनाकर ट्रेनिंग देंगे