कांकेर। बीएसएफ और जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कांकेर के लाल जोड़ा के जंगल से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. नक्सली पर 4 मामलों में वारंटी था और पुलिस काफी वक्त से उसकी तलाश कर रही थी.
गिरफ्तार नक्सली का नाम गोपी गावडे बताया जा रहा है. ये नक्सली रमन टोला गढ़चिरौली में सक्रिय था. बांदे और महाराष्ट्र बॉर्डर से बीएसएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया.
बांदे थाना के टीआई अमोल खलको ने नक्सली के गिरफ्तार होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अभी गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई वारदातों में इसके शामिल होने का खुलासा हो सकता है.
बता दें कि पिछले कुछ वक्त में सुरक्षाबलों को यहां काफी सफलता मिली है और कई नक्सलियों ने या तो आत्मसमर्पण किया है या फिर उन्हें गिरफ्तार किया है. वहीं मुठभेड़ में भी नक्सलियों को पिछले कुछ दिनों में काफी नुकसान पहुंचा.