नई दिल्ली। #MeToo का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. लोग खुलकर अपने साथ हुए सेक्शुअल हैरासमेंट की घटनाओं का खुलासा कर रहे हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्करा ने भी अपने साथ हुई ऐसी ही घटनाओं का खुलासा किया है.
मुंबई मिरर को दिए अपने एक इंटरव्यू में स्वरा भास्कर ने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए बताया, ‘जिस तरह एक फिल्म का सेट चलता है, वह बहुत रूढ़ीवादी होता है, जहां कुछ लोग आदेश देते हैं और बाकी उसका पालन करते हैं. ऐसी जगह सेक्शुअल हैरासमेंट के लिए बेहद अनुकूल होती हैं क्योंकि यहां पीड़ित को आसानी से चुप कराया जा सकता है.’
बॉलीवुड की अनारकली ऑफ आरा ने अपने इस इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे उनसे भी एक फिल्म में रोल दिए जाने के बदले सेक्शुअल फेवर मांगे गए थे और ऐसा करने से मना करने पर उन्हें कुछ फिल्मों से निकाला गया. स्वरा भास्कर ने फिल्म सेट्स पर सुरक्षा की कमी पर भी बात की.
स्वरा भास्कर ने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम 56 दिन के लिए एक दूर-दराज के इलाके में शूटिंग कर रहे थे और मैं इंडस्ट्री में अभी काफी नई थी. इस फिल्म के डायरेक्टर ने मुझे मैसेज कर और डिनर के लिए इनवाइट कर के परेशान कर दिया था. वह पूरा दिन मेरा पीछा करता था और रातभर मुझे फोन करता था.
मुझे एक सीन पर चर्चा करने के लिए होटल में डायरेक्टर के कमरे में जाने को कहा गया और वहां जाकर मैंने उसे शराब पीते हुए देखा. पहले ही हफ्ते में वह प्यार और सेक्स की बातें करने लगा और एक रात वह शराब पीकर मेरे कमरे में आया और मुझे गले लगाने को कहने लगा. यह डरावना था…’