बलांगीर : ओडिशा के बलांगीर जिले के तुसुरा थाना अंतर्गत अठागांव गांव में जादू-टोना करने के आरोप में दो परिवारों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक 40 वर्षीय श्याम बाग की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई और बाद में उसका सिर भी धड़ से अलग कर दिया गया। यह झड़प शुक्रवार देर रात हुई।
सूत्रों के अनुसार, झड़प तब शुरू हुई जब अटागांव निवासी बालगोपाल राणा ने कथित तौर पर श्याम बाग और उसके परिवार के दो सदस्यों पर जादू-टोना करने के संदेह में हमला किया। श्याम बाग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए भीमा भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया।

सूचना मिलने के बाद तुसुरा थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस हिंसक घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है और आगे की जानकारी का इंतजार है।
- रायपुर में श्रीमती चंपादेवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नारी शक्तियों का सम्मान, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
- कांग्रेस का मुख्यमंत्री निवास घेराव : सीएम साय ने कसा तंज, कहा- कुछ न कुछ तो करते रहना पड़ेगा कांग्रेस को, नहीं तो …
- उतर गया आशिकी का भूत ! प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों को लगी भनक तो संदूक में छुपा, फिर जो हुआ…
- भजीते की पत्नी से चाचा ने की छेड़छाड़, फिर बाप-बेटे ने सोते समय उतार दिया मौत के घाट, ऐसे सुलझी हत्या की गुत्थी
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया विज्ञान मंथन यात्रा का शुभारंभ: प्रदेश के 375 भावी वैज्ञानिकों का हुआ चयन, सीएम ने विद्यार्थियों को दी बधाई