बलांगीर : ओडिशा के बलांगीर जिले के तुसुरा थाना अंतर्गत अठागांव गांव में जादू-टोना करने के आरोप में दो परिवारों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक 40 वर्षीय श्याम बाग की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई और बाद में उसका सिर भी धड़ से अलग कर दिया गया। यह झड़प शुक्रवार देर रात हुई।
सूत्रों के अनुसार, झड़प तब शुरू हुई जब अटागांव निवासी बालगोपाल राणा ने कथित तौर पर श्याम बाग और उसके परिवार के दो सदस्यों पर जादू-टोना करने के संदेह में हमला किया। श्याम बाग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए भीमा भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया।

सूचना मिलने के बाद तुसुरा थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस हिंसक घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है और आगे की जानकारी का इंतजार है।
- रायगढ़ में कोल ब्लॉक जनसुनवाई पर बवाल: आगजनी और हिंसक झड़प के बाद झुका प्रशासन, निरस्त होगी जनसुनवाई!
- 40 हथियारबंद हमलावरों ने दो भाइयों को किया लहूलुहान, जानें क्यों हुआ विवाद, पुलिस कर रही जांच
- ‘जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो है’, कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, पुलिस और भ्रष्टाचार को लेकर दिया बड़ा बयान
- FIDE World Rapid Championship 2025: हार को नहीं पचा सका दुनिया का नंबर-1 चेस प्लेयर मैग्नस कार्लसन, कैमरा मैन से की बदसलूकी, VIDEO हुआ वायरल
- ‘भगवा पहनने से कोई संत नहीं बनता…’, दतिया में जिला प्रशासन और राजस्व के बीच क्रिकेट मैच, अंपायर बदलने पर कलेक्टर ने कसा तंज


