बलांगीर : ओडिशा के बलांगीर जिले के तुसुरा थाना अंतर्गत अठागांव गांव में जादू-टोना करने के आरोप में दो परिवारों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक 40 वर्षीय श्याम बाग की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई और बाद में उसका सिर भी धड़ से अलग कर दिया गया। यह झड़प शुक्रवार देर रात हुई।
सूत्रों के अनुसार, झड़प तब शुरू हुई जब अटागांव निवासी बालगोपाल राणा ने कथित तौर पर श्याम बाग और उसके परिवार के दो सदस्यों पर जादू-टोना करने के संदेह में हमला किया। श्याम बाग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए भीमा भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया।

सूचना मिलने के बाद तुसुरा थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस हिंसक घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है और आगे की जानकारी का इंतजार है।
- नो-हैंडशेक पार्ट-2ः Asia Cup में 21 को फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, इस बार भी दिखेगी तल्खी या फिर सूर्या पाकिस्तानी कप्तान से करेंगे Handshake?
- पटना में कांग्रेस का हल्ला बोल, जमीन चोर गद्दी छोड़ के नारों के साथ सरकार पर साधा निशाना, अडाणी को ज़मीन देने का आरोप
- CG Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दामाद और ससुर की मौत
- राष्ट्रगान विवाद पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दी सफाई, कहा वायरल वीडियो अधूरा
- तुझे तो मारकर ही खुश होंगी…युवती की दबंगई का Video वायरल, युवक को जड़े थप्पड़ पर थप्पड़, हाईवोल्टेज ड्रामा की ये है वजह