
बलांगीर : ओडिशा के बलांगीर जिले के तुसुरा थाना अंतर्गत अठागांव गांव में जादू-टोना करने के आरोप में दो परिवारों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक 40 वर्षीय श्याम बाग की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई और बाद में उसका सिर भी धड़ से अलग कर दिया गया। यह झड़प शुक्रवार देर रात हुई।
सूत्रों के अनुसार, झड़प तब शुरू हुई जब अटागांव निवासी बालगोपाल राणा ने कथित तौर पर श्याम बाग और उसके परिवार के दो सदस्यों पर जादू-टोना करने के संदेह में हमला किया। श्याम बाग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए भीमा भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया।

सूचना मिलने के बाद तुसुरा थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस हिंसक घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है और आगे की जानकारी का इंतजार है।
- युवकों का मुंडन कराकर जुलूस निकालना पड़ा भारीः SP ने कोतवाली थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच
- ‘पातर’ अवार्ड : पंजाब सरकार ने मांगे आवेदन, 1 लाख रुपये का मिलेगा इनाम
- छत्तीसगढ़ का वन्यजीव धरोहर: डोंगरगढ़-खैरागढ़ में बाघ, तेंदुआ और दुर्लभ प्रजातियों का है बसेरा, संरक्षण से बन सकता है जैव विविधता का केंद्र
- घर की बात को मसालेदार गॉसिप बनाकर परोसने वाली भानवी सिंह का असली चेहरा सामने लाना आवश्यक… ‘भइया-भाभी’ की लड़ाई में ‘देवर’ की एंट्री, खोल दी पोल
- दूसरे देशों में फंसे 266 भारतीयों को सरकार ने लाया वापस, इस वजह से गए थे विदेश, केंद्र सरकार ने क्या कहा?