बलांगीर : ओडिशा के बलांगीर जिले के तुसुरा थाना अंतर्गत अठागांव गांव में जादू-टोना करने के आरोप में दो परिवारों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक 40 वर्षीय श्याम बाग की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई और बाद में उसका सिर भी धड़ से अलग कर दिया गया। यह झड़प शुक्रवार देर रात हुई।
सूत्रों के अनुसार, झड़प तब शुरू हुई जब अटागांव निवासी बालगोपाल राणा ने कथित तौर पर श्याम बाग और उसके परिवार के दो सदस्यों पर जादू-टोना करने के संदेह में हमला किया। श्याम बाग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए भीमा भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया।

सूचना मिलने के बाद तुसुरा थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस हिंसक घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है और आगे की जानकारी का इंतजार है।
- लाठीचार्ज में दो बीजेपी नेता की मौत! एसओ समेत 6 सस्पेंड, 6 अन्य पर भी हुई कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला
- Rajasthan News: बेटी पर फर्जी सर्टिफिकेट के आरोप पर विधायक ने कहा- अगर दोषी होगी तो जेल जाएगी
- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने हत्या के 3 आरोपियों को किया बरी, प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही को माना अविश्वसनीय
- खाद मांगने पर मिले लात और मुक्के: रीवा में आदिवासी किसान को पुलिस ने पीटा, उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा
- नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री साय ने जवानों को दी बधाई, कहा- मार्च 2026 तक साकार होगा नक्सलमुक्त भारत का संकल्प