मनोज यादव, कोरबा। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नियोजित समानता कंपनी में ऊंचाई पर काम करते वक्त बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई. वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया. गेवरा SECL क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनगांव में रेल के माध्यम से कोयला परिवहन करने के लिए बंकर का निर्माण समानता कंपनी कर रही है.

बताया जा रहा है कि गगनचुंबी क्रेन चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है. रैक लोडिंग के लिए बनाए जा रहे बैंकर में ऊंचाई पर कई मजदूर कार्य रहे थे, जिसमें से कुछ मजदूर लोहे के एक बड़े से पिलहर को दूसरे लोहे पर जमाने के लिए कार्य कर रहे थे.

इसी दौरान क्रेन में लटका लोहा अनियंत्रित हो गया, जिससे ऊंचाई में काम कर रहे मजदूर भी अपने अपने स्थान से फिसल गए, जिसमें 2 मजदूर लोहे के बड़े-बड़े पिलहर से जा टकराए. सैकड़ों फिट ऊंचाई पर सेफ्टी बेल्ट बांधे हवा में लटक गए. यह देखकर मौके पर काम कर रहे मजदूरों के हाथ पैर फूल गए.

उन्होंने घटना की सूचना अपने अधिकारियों, अधिकारी जल्द मौके पर पंहुचे. अन्य मजदूरों की मदद से मजदूरों को नीचे उतारा गया. आनन-फानन में दोनों को कोरबा स्थित अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर एक कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कर्मचारी का नाम परदेस कुमार पिता मोहित राम निवासी उमेदी भांठा भिलाई बाजार का रहने वाला है.

वहीं एक अन्य कर्मचारी का इलाज अभी चल रहा है, जिस वक्त ये हादसा हुआ क्रेन का चालक मौके भाग निकला. समानता कंपनी के उच्च अधिकारियों ने सभी मजदूरों की तत्काल छुट्टी कर दी, ताकि घटना की खबर बाहर ना जा सके.

बता दें बीते कुछ वर्ष पूर्व समानता कंपनी द्वारा कुसमुंडा खदान में भी साइलो का निर्माण किया जा रहा था. उस वक्त एक मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मौत हुई थी. आज गेवरा क्षेत्र में जब समानता कंपनी द्वारा साइलो का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें फिर एक मजदूर की मौत हो गई है.

कुसमुंडा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां जांच कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus