नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल रही है. इस फोटो में एक खरतनाक जानवर छिपा है, जिसे पहली बार देखकर आप भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आखिर ये है क्या ?. सोशल मीडिया पर लोग भी ऐसी फोटोज को देखना पसंद करते हैं. इसी वजह से ऐसी तस्वीरें तेजी से वायरल होती हैं. इस फोटो को लोग खासा पंसद और शेयर कर रहे हैं. फोटो में लाइक्स, कमेंट्स और मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ का गाना सुन अनु मलिक ने खुद को मारा थप्पड़, कहा- ‘तेरी आवाज सुनकर लगता है कि…’

दरअसल, ये फोटो ठीक उस पहली की तरह है, जिसमें हम कहते हैं ‘बूझो तो जानें’. पहली नजर में देखकर आप समझ ही नहीं पाएंगे. उसमें है आखिर क्या है ?. इस फोटो को एक IFS ऑफिसर ने शेयर की है. ये फोटो ड्रोन से ली गई है. गेहूं के खेत में एक खूंखार जानवर छिपा है, लेकिन उसे देखने के लिए आपको फोटो को बड़े ध्यान से देखना होगा. फोटो को IFS ऑफिसर रमेश पांडे ने ट्विटर पर शेयर किया है.

इसे भी पढ़ें: अतरंगी फोटोशूट के लिए वायरल हुई रुबीना दिलैक, लोगों ने खींची टांग, ऐसे किए कमेंट

फोटो में लाइक, कमेंट्स और मजेदार रिएक्शन 

इस तस्वीर को लोग एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं. फोटो में लाइक, कमेंट्स और रिएक्शन मजेदार आ रहे हैं. इन सबको देखकर आप भी शेयर करने से कतराएंगे नहीं. आप भी अपने दोस्तों को शेयर कर बैठेंगे. इस फोटो में तेंदुआ दिख रहा है. तेंदुआ एक ऐसा खतरनाक जानकर है, कि वो अगर पेड और झाड़ियों के बीच कहीं छिपा हो तो किसी को भी दिखाई नहीं देता. इसी वजह से कई बार लोग उसका शिकार हो जाते हैं.

फोटो में छिपा है ये जानवर

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करने वाले कुछ फोटोग्राफर्स की वजह से हमें इन खतरनाक और अद्भुत जानवरों की अनोखी और हैरान कर देने वाली तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं. ऐसी ही एक फोटो इन दिनों एक IFS ऑफिसर ने शेयर की है, जिसमें एक तेंदुआ छिपा है, लेकिन उसे देखने के लिए आपको फोटो को बड़े ध्यान से देखना होगा.

दिलचस्प तस्वीर को DFO ने किया था शेयर

इस फोटो को IFS ऑफिसर रमेश पांडेय ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि इस तस्वीर में क्या देख पा रहे हैं? फोटो को थोड़ा जूम करिए और हैरान हो जाइए! यह फोटो लोगों को काफी पसंद आ रही है, जिस पर लोग कमेंट्स के जरिए अपना-अपना जवाब दे रहे हैं. रमेश पांडे ने अपने ट्वीट में लिखा कि हाल ही उत्तर प्रदेश के बहराइच में ड्रोन्स की मदद से एक तेंदुए का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. इस दिलचस्प तस्वीर को DFO मनीष सिंह ने शेयर किया था.

 

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें