बलरामपुर। रामपुर के रामानुजगंज में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने 3 छात्रों को रौंद दिया, जिससे 1 छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है.

दरअसल, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में बोलेरो वाहन ने परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार छात्रों को जोरदार टक्कर मारी है. घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है.

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर किया गया है. छात्र रामखेलावन, जयप्रकाश और संदीप तीनों पेंडारी हाई स्कूल से 9वीं और 11वीं की परीक्षा देकर अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि 11वीं के छात्र रामखेलावन की मौके पर ही मौत हो गई. छात्र की मौत होने से पूरे गांव में शोक की लहर है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.