अमृतसर। पाकिस्तान सीमा पर चल रही जंग रुके अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि अब एक नया मोर्चा खुल गया है, जहां पंजाब और हरियाणा आमने-सामने हैं. दरअसल, आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी सरकार BBMB से हरियाणा को पानी दिलवाना चाहती है. इसी कारण BBMB के अधिकारी पानी छोड़ने के लिए नंगल हेडवर्क्स पहुंचे हैं. जब इस बात की भनक आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगी, तो उन्होंने वहां पहुंचकर धरना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों को जबरदस्ती पानी छोड़ने नहीं देंगे.

clay-water-cool

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, केंद्र की भाजपा सरकार राज्य के हक पर डाका डालना चाहती है और एक बार फिर जबरदस्ती पानी हड़पने की कोशिश की जा रही है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के इशारों पर ही अधिकारी पानी छोड़ने के लिए नंगल डैम पहुंचे हैं.

कार्यकर्ता धरने में पहुंच रहे हैं – हरजोत बैंस

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि जैसे ही अधिकारियों के आने की खबर मिली, कार्यकर्ता इकट्ठा होने शुरू हो गए और अब भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता धरने में पहुंच रहे हैं.