रायपुर. आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महंगी शराब और बियर से भरी एक कार को जब्त किया है. आबकारी उड़नदस्ते ने छेरीखेड़ी ब्रिज के नीचे से कार में अवैध शराब समेत युवक को किया गिरफ्तार है. बताया जा रहा है कि ये महंगी शराब महाराष्ट्र से लाकर अवैध रूप से यहां के होटल और ढाबों में सप्लाई की जाती है.

गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में इस गैंग के सरगना के बार में भी खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि ये गैंग लंबे समय से ये काला कारोबार राजधानी में चला रहा था.