OnePlus ने भारत में कुछ हफ्तों पहले ही OnePlus 7T और अपने दो प्रीमियम टीवी लॉन्च किए हैं. अब कंपनी भारत में जल्द ही OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है. अभी तक अटकलें थी कंपनी OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन को कंपनी 10 अक्टूबर को अपने ग्लोबल इवेंट में लॉन्च करेगी.

लेकिन HDFC बैंक के बैंकिंग ऑफर पेज में इस बात की पुष्टी की है कि OnePlus का अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 7T Pro अक्टूबर मिड में भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

HDFC बैंक के SmartBuy ऑफर पेज में वनप्लस के प्रोडक्ट पर इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर की जानकारी शेयर की है. कंपनी के इस ऑफर पेज में फोन और टीवी शामिल हैं. इस ऑफर लिस्ट में OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन भी शामिल है. OnePlus 7T Pro सबसे पहले OnePlus की वेबसाइट पर सेल पर आएगा. ये फोन OnePlus एक्सक्लूसिव स्टोर और रिटेल पार्टनर्स जैसे क्रोमा और रिलायंस डिजिटल में 10 अक्टूबर से आएगा.

HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, OnePlus 7T Pro अमेजन पर सेल में 15 अक्टूबर से आएगा. HDFC Bank के कार्ड होल्डर्स को OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. यह ऑफर HDFC के कमर्शियल और कॉर्पोरेट कार्ड पर लागू नहीं होते हैं.