OnePlus Buds Pro 3 को मंगलवार, 20 अगस्त को भारत में लॉन्च किया गया. OnePlus TWS ईयरबड्स में डुअल ड्राइवर + डुअल DACs मिलते हैं, जिनमें 11mm वूफर और 6mm ट्वीटर शामिल हैं. प्रत्येक को अपने स्वयं के डिजिटल-टू-एनालॉग कनवर्टर (DAC) द्वारा ट्यून किया गया है.
कंपनी का कहना है कि इनका प्रिसीशन-इंजीनियर्ड सेटअप बेहतर बेस (bass) और क्रिस्प ट्रेबल देगा.
OnePlus Buds Pro 3 की कीमत
वनप्लस के इन ईयरबड्स की कीमत 11,999 रुपये है, जिसे आप दो कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे. ये डिवाइस Lunar Radiance और Midnight Opus कलर में आता है. इसे आप 23 अगस्त से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और दूसरे प्लेटफॉर्म पर खरीद पाएंगे. इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक कार्ड पर मिल रहा है.
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वनप्लस बड्स प्रो 3 में 50dB तक का अडैप्टिव नॉइज कैंसलेशन है, जो पिछले मॉडल से अपग्रेड है. इनमें डुअल ड्राइवर शामिल हैं, पहला 11mm वूफर और एक 6mm ट्वीटर- प्रत्येक में बेहतर ऑडियो परफॉरमेंस के लिए एक डेडिकेटेड डिजिटल-टू-एनालॉग कन्वर्टर (DAC) है. इनमें Google की स्पैटियल ऑडियो तकनीक, 1Mbps तक की ट्रांसमिशन दर के साथ LHDC 5.0 कोडेक और Dynaudio ट्यूनिंग के लिए सपोर्ट शामिल है. बड्स में सर्वाइकल स्पाइन हेल्थ मॉनिटरिंग फंक्शन भी दिया गया है.
वनप्लस का दावा है कि यह वियरेबल 43 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है, जबकि इयरफान एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं. चार्जिंग केस में चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट है, लेकिन यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. 10 मिनट के क्विक चार्ज से 5.5 घंटे तक का प्लेबैक मिलने का दावा किया जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक