OnePlus Nord CE 4 Lite 5G : OnePlus का ये फोन अब लॉन्च के लिए तैयार है. जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि फोन OnePlus Nord CE 4 का लाइट वर्जन है. अब इस फोन के लिए कंपनी ने एक माइक्रोसाइट भी लॉन्च कर दी है. जहां पर इसका डिजाइन भी सामने आ गया है. यह फोन इससे पहले आए Nord CE 3 Lite 5G का सक्सेसर होगा. जानें कैसा दिखता है OnePlus का लेटेस्ट स्मार्टफोन.
OnePlus Nord CE4 Lite 5G कब होगा लॉन्च
वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी है कि भारत में OnePlus Nord CE4 Lite 5G को लॉन्च किया जा रहा है. इस फोन को कंपनी ने ब्लू कलर वेरिएंट में शोकेस किया है. इसी के साथ OnePlus Nord CE4 Lite 5G की लॉन्च डेट को लेकर भी जानकारी दे दी गई है. वनप्लस का नया फोन 24 जून को शाम 7 बजे लॉन्च हो रहा है.
Nord CE4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन Sony LYTIA कैमरा और OIS के साथ आएगा. सात ही फोन में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और डुअल LED फ्लेश मिलेगा. ब्रांड ने डिवाइस के मेगा ब्लू कलर को टीज किया है और पुष्टि की है फोन में 8जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. फोन में AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसे 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा फोन में 2100 नीट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली हैं. वहीं पावर के लिए फोन में 5500mAh बैटरी और 80W SUPERVOOC वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक