दिल्ली. प्याज पूरे देश में लोगों के आंसू निकाल रहा है. अब ये लोगों की जान लेने पर उतारू हो गया है. देश में प्याज के चक्कर में पहली मौत हो गई है.
आंध प्रदेश के कृष्णा जिले में सरकार सस्ते दामों पर प्याज बेंच रही है. ऐसे ही एक सरकारी प्याज बिक्री केंद्र पर प्याज लेने के लिए लाइन में खड़े एक 55 वर्षीय शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. देश में ये प्याज के चक्कर में होने वाली पहली मौत है.
कृष्णा जिले में संबैया नामक शख्स राज्य सरकार द्वारा सस्ते रेट पर बेचे जा रहे प्याज को खरीदने के लिए लाइन लगाकर सुबह से खड़े थे, उसी दौरान उनको दिल का दौरा पड़ गया. जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. आंध्र प्रदेश में सरकार 25 रुपये किलो के रेट से लोगों को प्याज उपलब्ध करा रही है.