दिल्ली. प्याज ने पूरे देश में लोगों के आंसू निकाल दिये हैं. सरकार भी प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने में खुद को लाचार पा रही है. अब चोरों ने प्याज की चोरी पर फोकस किया है.

प्याज के बढ़ते दामों की वजह से चोरों को भी प्याज की चोरी लुभाने लगी है. अब तक लोगों के घर से सोने चांदी की चोरी की खबरें आती थी लेकिन देश के विभिन्न हिस्सों में अब चोरों ने प्याज पर हाथ साफ करना शुरु किया है. गुजरात के सूरत शहर के पालनपुर पाटिया इलाके में चोरों ने एक दुकान से पच्चीस हजार की कीमत के 250 किलो प्याज चोरी कर लिए.

जब सुबह दुकान के कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पचास किलो के पांच प्याज के बोरे दुकान से लापता हैं. शहर में पहली बार प्याज की चोरी हुई है. जो कि पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल देश के कई शहरों में प्याज के दाम सौ रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.