दिल्ली. प्याज सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों के आंसू निकाल रहा है. आम और खास सभी प्याज की कीमतों से परेशान हैं. पड़ोसी देशों में तो और भी बुरा हाल है.
प्याज के दाम देश में कहीं कहीं 100 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. लंबे समय से लोग प्याज की कीमतों के कम होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी प्याज ने कोहराम मचा दिया है. प्याज की कीमतों का कितना गंभीर असर है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्याज से बनने वाले आइटम्स को अपने मैन्यू से ही हटा दिया है. प्रधानमंत्री ने पूरी तरह से प्याज खाना बंद कर दिया है.
बांग्लादेश मे प्याज की कमी भारत द्वारा निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से हुई है.
बांग्लादेश में 25 रुपये किलो के आसपास बिकने वाला प्याज इन दिनों दस गुनी कीमत पर यानि 250 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. सरकारी एजेंसियों वैसे लोगों को सस्ते दरों पर प्याज मुहैया करवा रही हैं लेकिन वो नाकाफी है.