दिल्ली. देश में प्याज बुरी तरह से लोगों के आंसू निकाल रहा है. सरकार इसकी बढ़ती कीमतों को रोकने में बुरी तरह से असफल रही है. हाल ये है कि लोग गहने गिरवी रखकर प्याज खरीद रहे हैं.

वाराणसी में लोगों ने प्याज की बढ़ती कीमतों के विरोध में अनोखा तरीका अपनाया. लोगों ने ज्वैलरी की दुकान पर प्याज गिरवी रखकर प्याज खरीदा. इतना ही नहीं दुकानदारों ने बकायदा लोगों के गहने गिरवी रखकर उन्हें प्याज दिये.

शहर में लोगों के आधार कार्ड भी जमा कराकर उनको प्याज दिया जा रहा है. दरअसल पूरे देश में प्याज की कीमत 100 रुपए प्रति किलो का स्तर पार कर गई है. वाराणसी में तो कुछ दुकानों में प्याज को लॉकर में भी रखा जा रहा है.