नई दिल्ली। आज़ादी के पर्व पर हर कोई देश की हिफाज़त करने वाले को सलाम करता है. उनके योगदान को याद किया जाता है. सरकार बहादुरों को सम्मानित करके उनके प्रति देश की कृतज्ञता प्रकट करती है. लेकिन सरकार की एयर इंडिया ने ऐसा काम किया है. जिसे सैनिकों के प्रति बेकद्री और बेरुखी झलकती है.

एयर इंडिया ने ऑनलाइन किराए में छूट देने वालों की सूची से आर्म्ड फोर्स और बहादुरी अवार्ड जीतने वालो का नाम हटा दिया है. यानी आर्म्ड फोर्स के जवान और बहादुरी अवार्ड जीतने वालों अगर ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं तो उन्हें किराए में छूट नहीं मिलेगी. उन्हें अगर छूट का लाभ लेना है तो सिटी ऑफिस जाना होगा.  वरना ऑनलाइन बुकिंग में  उन्हें अब दूसरे सामान्य यात्रियों के बराबर किराया देना होगा. सैनिकों के मामले में अब केवल यात्रा में ऑनलाइन बुकिंग में छूट की पात्रता युद्ध में शहीद की विधवा या फिर वार डिसेब्लड ऑफिसर को ही होगी.

अब तक सरकारी एयरलाइन्स एयर इंडिया आर्म्ड फोर्स के अलावा बहादुरी अवार्ड जीतने वाले सैनिकों को भी यात्रा में छूट देती थी. हांलाकि प्राइवेट या दूसरे एयरलाइन्स में ऑनलाइन बुकिंग में छूट की पात्रता आर्म्ड फोर्स को अब भी है. लेकिन एयर इंडिया ने 1 अगस्त से आर्म्ड फोर्स को भी वेबसाइट के माध्यम से छूट देना बंद कर दिया है. यही नहीं सीनियर सिटीज़न को मिलने वाली छूट भी अब सिटी ऑफिस के ज़रिए ही होगी.

एनसीआर में रहने वाले वीरचक्र से सम्मानित एक विंग कमांडर ने जब अपनी ऑनलाइन बुकिंग करानी चाही तो उन्होंने पाया कि एयर इंडिया ने छूट की पात्रता रखने वाली की सूची से बहादुरी एवार्ड से सम्मानितों का नाम हटा दिया है. इस बात से उन्हें काफी हैरानी हुई. उनका कहना है कि ये सरकार सैनिकों की बात बार-बार करती है और उसी सरकार के आधिपत्य वाली एयरलाइन्स ने सैनिकों को दी जाने वाली सुविधाओं में कटौती कर ली. ये सुविधा केवल सिटी ऑफिस से करना इस छूट को खत्म करने की दिशा में उठाया गया कदम है.

इस बारे में एयर इंडिया की ओर से यही कहा जा रहा है कि छूट खत्म नहीं हुई है लेकिन छूट लेने के लिए सिटी ऑफिस जाना होगा.