वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. जिले में नौकरी और लॉटरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी की जा रही है. बीते एक महीने में करीब डेढ़ दर्जन ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसके बाद ठगी के शिकार लोग थानों चक्कर लगाने पर मजबूर हैं.

बता दें कि, बेरोजगार और उम्र दराज लोग इन दिनों ठगों के निशाने पर है. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार होकर जीवन भर की जमा पूंजी गंवा रहे हैं. पिछले एक माह में 15 लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं. इनके बैंक खातों से 59 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिया गया है. आलम यह है कि पढ़े-लिखे लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं. वहीं नौकरी लगाने का झांसा देकर ठग बेरोजगारों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. अब पीड़ित पैसा वापस दिलाने थाने और साइबर सेल का चक्कर लगा रहे हैं.

इधर पुलिस शहर और गांव में चौपाल लगाकर लोगों को साइबर फ्रॉड को लेकर जागरूक करने में लगा है. उसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो जा रहे हैं. आए दिन जिले के थानों में ऑनलाइन और बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर ठगी के मामले दर्ज हो रहे हैं. हालांकि अधिकारी जागरुकता अभियान चलाने और लोगों को ठगों से सावधान रहने की अपील के साथ कई मामलों में सफलता पाने की बात कह रहे हैं. शातिर ठग लोगों को ऐसे झांसे में लेते हैं, कि उन्हें कुछ पता ही नहीं चल पाता और उनके लाखों रुपए डूब जाते हैं. इस दिशा में जागरूकता और पुलिस के कारगर कार्रवाई की जरूरत है, ताकि लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके.