रायपुर। सिकल सेल संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर एवं इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में सिकल सेल बीमारी पर एक ऑनलाईन अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार (वेबिनार) का आयोजन जूम मिटिंग के माध्यम से शुक्रवार 25 सितंबर को किया जा रहा है। सिकल सेल संस्थान के डायरेक्टर जनरल डॉ. अरविन्द नेरल इस वैज्ञानिक संगोष्ठी के मुख्य कार्यक्रम संचालक होंगे। ‘‘एडवांसेस इन सिकल सेल डीसीज’’ विषय पर केन्द्रित इस वेबिनार की अध्यक्षता प्रदेश के सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ, आयुष विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पद्मश्री डॉ. ए. टी. दाबके करेंगे। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कोरबा के डॉ. हरीश नायक इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय वक्ता के रूप में एमस्टरडम (नीदरलैंड) के यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के क्लिनिकल हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. इरफान नूर अपने दो व्याख्यान देंगे। उनके विषय हैं – ’’सिकल सेल डिसीज-थिंकिंग बियांड सिकलिंग’’ और ‘‘इज ओन्ली व्ही. ओ. सी. मैटर्स? एन अनसॉल्व्ड पज़ल’’। डॉ. इरफान नूर ने सिकल सेल पर अनेक शोध कार्य किये हैं और उनके कई शोध पत्र अंतर्राष्ट्रीय जर्नरल में प्रकाशित हुए है।

डॉ. अरविन्द नेरल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि इस वेबिनार के उत्तरार्ध में सिकल सेल बीमारी के विभिन्न पहलूओं पर एक पैनल डिस्कशन रखा गया है। इसका संचालन इस अंचल के प्रसिद्ध शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. अनूप वर्मा करेंगे और प्रतिभागी प्रदेश के चुनिन्दा शिशुरोग विशेषज्ञ और हिमेटोलॉजिस्ट्स होंगे, ये हैं- डॉ. के.पी. सरभाई, डॉ. विजय पी. माखीजा, डॉ. देवेन्दु डे, डॉ. विकास गोयल, डॉ. हरीश नायक (कोरबा) और बिलासपुर के डॉ. प्रदीप सिहारे।

इस पैनल डिस्कशन में सिकल सेल से संबंधित निदान, उपचार, बचाव, कॉम्प्लीकेशन्स, टीकाकरण, ट्रांसक्रेनियल डॉप्लर, सेरिब्रल इन्फार्क्ट्स, स्ट्रोक्स एवं रिहेबिलिटेशन जैसे मुद्दों पर विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे। अंत में इस ऑन-लाइन सेमिनार का समापन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरविन्द नेरल द्वारा किया जायेगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश में जहां सिकल सेल के मरीजों की संख्या लाखों में है, वहां ऐसे वैज्ञानिक संगोष्ठी से चिकित्सकों को विषय से संबंधित नवीनतम जानकारियां मिलेंगी।