महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 नगर निगमों के लिए मतदान जारी है, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. मुंबई के अलावा जिन नगर निगमों में चुनाव हो रहे हैं उनमें- ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पनवेल, नासिक, मालेगाव, अहिल्यानगर, जलगाव, धुले, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघाला, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर शामिल हैं.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के 227 वार्डों में कुल 1,700 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि मुंबई के 1.03 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं, जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई हैं और वाहनों की जांच की जा रही है.
सुबह 11:30 बजे तक अहिल्यानगर में सबसे ज्यादा 20.16% मतदान
महाराष्ट्र के नगरीय निकाय चुनावों में सुबह 11:30 बजे तक ठाणे में 19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि अहिल्यानगर नगर निगम में इससे थोड़ा अधिक 20.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. कल्याण-डोम्बिवली में इसी समय तक 17.27 प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने अपने मत डाले थे. नागपुर नगर निगम में सबसे धीमा मतदान हो रहा है और यहां सुबह 11:30 बजे तक सिर्फ 12 प्रतिशत मतदान हुआ.
आसानी से मिट रही स्याही – उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने मतदान केंद्रों पर वोटर्स की उंगुली पर लगी स्याही आसानी से मिटने के आरोपों पर कहा, ‘मैं महाराष्ट्र के लोगों से अपील करता हूं कि कृपया अपने मताधिकार का प्रयोग करें. सुबह से मुझे पूरे महाराष्ट्र से फोन आ रहे हैं कि मतदान प्रक्रिया में कई समस्याएं हैं. मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही भी आसानी से हट रही है. इसलिए मुझे लगता है कि राज्य चुनाव आयोग को इसके लिए जवाबदेह होना चाहिए. अगर इस तरह की गलतियां प्रक्रिया में हो रही हैं तो वे वर्षों से क्या कर रहे थे? वे 9 साल बाद बीएमसी चुनाव करा रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें अपने कार्यालय में प्रतिदिन की गतिविधियों को सार्वजनिक करना चाहिए या राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उनके कार्यालय में तैनात किया जाना चाहिए.’
विपक्ष का नए बहाने ढूंढना हमारी जीत की पुष्टि करता है- CM फडणवीस
महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘यह हमारे लोकतंत्र की एक इकाई है, इसकी आधारशिला है, इसलिए मतदान अत्यंत आवश्यक है. मैं सभी से अपना वोट डालने की अपील करता हूं, क्योंकि मतदान करना न केवल आपका अधिकार है, बल्कि आपका कर्तव्य भी है. यदि हम एक सुशासन चाहते हैं, तो हमें मतदान करना चाहिए. मैंने भी अपना वोट डाल दिया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस ने नागपुर से हमारे पार्टी उम्मीदवार भूषण शिंगणे पर बेरहमी से हमला किया, उनकी बांह तोड़ दी और उनके पैर और सिर पर चोटें पहुंचाईं… चुनाव हारने पर ऐसे कृत्य लोकतंत्र पर हमले के समान हैं, लेकिन जनता उन लोगों के साथ-साथ मुझे अपमानित करने वालों को भी जवाब देगी… विपक्ष को अब एक नई रणनीति अपनानी चाहिए. विपक्ष का अपनी आगामी हार के लिए नए बहाने ढूंढना ही हमारी जीत की पुष्टि करता है.’
महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में सुबह 11:30 बजे तक मतदान प्रतिशत
बीएमसी- 17.73%
नवी मुंबई- 19.68%
वसई विरार-19.34%
केडीएमसी-17.53%
ठाणे-19%
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


