रायपुर. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने किसानों की कर्ज माफी घोषणा पर कांग्रेस द्वारा प्रदेश के किसानों के साथ छलावा व धोखेबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह केवल गरीबी हटाओ व सौ दिनों में महंगाई खत्म करने जैसे चुनावी नारे के सामने किया गया चुनावी छल है.
उपासने ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों का पूरा कर्ज माफ करने का वादा किया था परंतु सत्ता में आते ही अपने वादे व घोषणा पत्र के विपरीत जाकर केवल सहकारी बैंक व ग्रामीण बैंकों के कृषि हेतु लिये जाने वाले खाद, बीज, व नगदी सहित अल्पकालीन कर्ज माफी की घोषणा कर किसानों के साथ धोखेबाजी तो की, साथ ही जनादेश का अपमान भी.
उपासने ने कहा कि प्रदेश का किसान राष्ट्रीयकृत व प्रायवेट बैंकों जैसे स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, देना बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसी व अन्य बैंकों से भी खेती किसानी के लिए, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर्ज ले कर्ज में डूबे हुए हैं, जिनकी संख्या प्रदेश में लगभग पन्द्रह लाख से अधिक हैं, जो इस कर्जमाफी घोषणा से बाहर हो गये हैं. उपासने ने मांग की है कि ऐसे किसान जिन्होंने कृषि उपकरण, पंप, तार फेसिंग से ड्रीप, ग्रीन हाउस, हार्वेस्टर, ट्रेक्टर सीड ड्रील जैसे आधुनिक उपकरणों से उन्नत किसानी हेतु दीर्घकालीन ऋण लेकर आज भी कर्ज में डूबे हुए हैं. ऐसे सभी किसानों को भी कर्ज माफी का लाभ तत्काल मिलना चाहिये.
साथ ही वे किसान जिन्होंने कामर्शियल बैंकों व साहूकारों से भी कर्ज लिया हुआ है उन्हें भी कर्ज माफी का लाभ दिया जाना चाहिए. उपासने ने कहा कि सरकार केवल एक तिहाई किसानों की कर्ज माफी का ऐलान कर राष्ट्रव्यापी वाहवाही लूटने में लगी है जबकि प्रदेश का तीन चौथाई किसान आज भी अल्पकालीन व दीर्घकालीन ऋण तले दबा हुआ है. उपासने ने ऐसे सभी अल्पकालीन व दीर्घकालीन ऋण पूर्ण माफ करने की मांग किसानों के हित में की हैं.