दिल्ली। बेहद प्रीमियम और सुप्रीम माना जाने वाला सुरक्षा कवच एसपीजी अब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही मिलेगा। इसका ऐलान सरकार ने संसद में किया है।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में पूूूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानि (एसपीजी) अब सिर्फ प्रधानमंत्री को ही मिलेगी। अभी तक इस प्रीमियम सिक्योरिटी एजेंसी की सुरक्षा पूर्व प्रधानमंत्री और गांधी परिवार को मिलती थी। अब इसके दायरे में सिर्फ प्रधानमंत्री होंगे।
गृह राज्यमंत्री ने लोकसभा में जवाब देते हुए बताया कि एसपीजी कवर अब सिर्फ पीएम को मिलेगा। इसके अलावा देश की 56 वीआईपी हस्तियों की सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ के हवाले होगा। रेड्डी ने लोकसभा में बताया कि एसपीजी कानून में संशोधन के बाद नई व्यवस्था के तहत एसपीजी सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके साथ रह रहे परिजनों को ही सुरक्षा प्रदान की जाएगी।