प्रेम सोमवंशी. कोटा(बिलासपुर). शादी की पहली रात ही युवक की मौत हो गई. नववधु का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने कहा कि प्रताप प्रधान उनके परिवार का इकलौता पुत्र था. बीती रात पुत्र और पुत्रवधु दोनों अपने कमरे में सोने चले गए थे. परिजनों ने फूट-फूट कर रोते हुए बताया कि उनके बेटे की अचानक कैसे मौत हो गई, ये तो उन्हें मालूम नहीं है. परिजनों और ग्रामीणों ने जहरीले साँप के डसने से मौत का आशंका जताया है. इधर रतनपुर थाना प्रभारी कपिल देव चंद्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.
जानकारी के अनुसार ग्राम कर्रा के 26 वर्षीय युवक की शादी 26 अप्रैल को कोरबा जिला के कोरबी-पोड़ी ग्राम की वधु अनीता प्रधान से संपन्न हुई थी. 27 अप्रैल को युवक बारात लेकर अपने गांव लौटा था. दूसरे ही दिन वधु के परिजन चौथिया के लिए उसे अपने घर ले जाने पहुँचे. वधु अपने मायके में चौथिया मनाकर लौटी थी. बीती रात वधु अपने सुहाग के साथ कमरे में सोने चली गई. वधु सुबह उठी और बर्तन माँजने चली गई. इसी दरमियान सुबह-सुबह युवक का मोबाइल बार-बार घनघनाने लगा. युवक का पिता उसे उठाने पहुँचा तो उसके होश ही उड़ गए. बेटा निढाल बिस्तर पर पड़ा था. शरीर ठंडा हो चुका था. परिजनों ने तत्काल युवक को स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहाँ डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. गांव में शोक की लहर व्याप्त है.