यशवंत साहू, भिलाई. दो गुटों के बीच हुई झड़प को छुड़ाने का खामियाजा एक सिपाही को भुगतना पड़ गया. बीती रात भिलाई में 2 गुटों की आपसी लड़ाई को शांत करवाने गए पुलिसकर्मी पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया है. पुलिस ने मामले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि बीती रात भिलाई के सूर्या मॉल के पास 2 गुट आपस में लड़ रहे थे. उसी दौरान पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस की टीम की नजर झड़प पर पड़ी. पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी से सिपाही विवेक सिंह, सविंदर सिंह, राधेश्याम चंद्राकर , तुसार और जी लक्ष्मी बाहर निकले और झगड़े को शांत कराने की कोशिश की, जिसके बाद झगड़ा वहीं शांत हो गया. हालांकि उसके बाद सूर्या रेसीडेंसी के पास झड़प फिर शुरू हो गई झड़प में 10 से 20 लड़के मौजूद थे.

वहीं दोबारा झगड़ा होते देख सिपाही सविंदर सिंह बाकी सिपाहियों के साथ वहां पहुंचे और समझाइश के दौरान अपने–अपने घर जाने की हिदायत दी. उसी दौरान वीरू सोनकर ने सिपाही सविंदर पर पीछे से चाकू से वार किया. वार इतना तेज था कि सिपाही लहूलुहान हो गया, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और तत्काल सिपाही को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सुपेला थाने के टीआई ने बताया कि मामले में लिप्त 6 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी प्रवीण उर्फ पाडू सेक्टर 4 ,एमन , वीरू सोनकर कैंप 1 और दीपक सिंह स्मृति नगर निवासी को धारा 147,148,149 ,186, 353 ,332 ,307 के तहत गिरफ्तार किया है. फिलहाल दो आरोपी कालू खान ,जगदीश गौड़ फरार है. तलाश जारी है.

बता दें कि घटना में जिस प्रवीण उर्फ पाडू का जिक्र हुआ है वो भाजपा का जिला महामंत्री है. हाल ही में हुए निकाय चुनाव में सेक्टर 4 से प्रत्याशी था, जो कि चुनाव हार गया.

घटना के बाद अब बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि पब्लिक की सुरक्षा में तैनात पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षित होगी.