रायपुर. रमन सरकर के 14 साल पूरे होने पर मंत्री केदार कश्यप ने अपने विभागों की उपलब्धियों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि जो वर्ग सदियों से उपेक्षित रहा है, उस वर्ग की चिंता रमन सरकार ने की. आज उस वर्ग के लोग अपने सपनों को पूरा कर पा रहे हैं.
केदार कश्यप ने ये भी कहा कि ट्रायबल क्षेत्रों के विकास के लिए कभी किसी ने नहीं सोचा था, लेकिन आज उन क्षेत्रों का भी कायाकल्प हो गया है. वहीं उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा का एजुकेशन हब विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर का बनाया गया है.
केदार कश्यप ने ये भी कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को सुधारने की दिशा में रमन सरकार ने बेहतरीन काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रयास आवासीय विद्यालय की शुरुआत की गई. ये 300 सीट से शुरू किया गया था. आज प्रदेश में 6 आवासीय विद्यालय है, जहां 17 सौ बच्चे पढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय में अब 3 हजार सीट स्वीकृत की गई है और बिलासपुर प्रयास आवासीय विद्यालय में क्लैट की तैयारी की व्यवस्था भी की गई है.
केदार कश्यप ने कहा कि आवास शुरू होने के बाद से अब तक आईआईटी में 23, एनआईटी में 117, मेडिकल कॉलेज में 27 और विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में 528 विद्यार्थी चयनित हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के ट्रायबल यूथ हॉस्टल में पढ़ रहे तीन विद्यार्थियों डॉ गगन गिरी गोस्वामी, लाल दास और पीयूष कुमार लहरे का चयन यूपीएससी के लिए हुआ है.
कश्यप ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों का विकास हुआ है. अधोसंरचना का विकास हुआ है. दंतेवाड़ा का एजुकेशन हब का नाम दुनिया के बेहतरीन केम्पस के रूप में पहचान है. रायपुर का प्रयास स्कूल नई पहचान दी है. प्रदेश में 6 प्रयास स्कूल हो गए हैं, कोचिंग की व्यवस्था भी है. प्रयास स्कूल में 12वी में 100 परसेन्ट रिजल्ट रहा है. जशपुर और कोरबा में अगले साल प्रयास स्कूल शुरू हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. एकलव्य विद्यालयों के लिए 750 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. 25 एकलव्य विद्यालय चल रहे हैं. हसौद और मुंगेली में क्रीड़ा परिसर चल रहे हैं. केदार कश्यप ने कहा सुदूर वनांचल क्षेत्र में विज्ञान विकास केंद्र चल रहे हैं. रायपुर और जगदलपुर में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं. जो नारायणपुर औऱ कवर्धा में अगले साल शुरू होंगे. उन्होंने बताया कि 28 ट्राइबल ब्लॉक में 500 सीटर होस्टल मंजूर किए जा चुके हैं. इस साल 400 देवगुड़ी के लिए 1-1 लाख रुपये मंजूर किया गया है. उन्होंने बताया कि सरगुजा और बस्तर विकास प्राधिकरण के जरिए 40- 40 करोड़ ख़र्च किये जाते हैं. 918 करोड़ अब तक खर्च किया जा चुका है.
केदार ने कहा कि देश में इकलौता राज्य है जहां अजा विकास प्राधिकरण है. गिरौदपुरी भंडारपुरी का विकास किया गया है. 50 फीसदी से अधिक आबादी वाले अजा ग्राम पंचायत 175 को आदर्श ग्राम पंचायत में लिया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े काम हुए हैं. 20, 241 स्कूल का उन्नयन किया गया है. 23194 भवन निर्माण किया गया है. 52000 अतिरिक्त कमरे का निर्माण किया गया है. 46600 शौचालय निर्माण किया गया है. 72 मॉडल स्कूल हैं. 48 बच्चे में एक शिक्षक था अब 22 पर एक है. 97 परसेंट बच्चे हाई स्कूल जा रहे हैं. 60 पोटा केबिन बनाए गए हैं. 5 km हाई स्कूल खोलने और 7 किमी पर हायर सेकंडरी स्कूल हो ये प्रयास है.
केदार कश्यप का कहना है कि नया रायपुर में हज हाउस बनाया जाएगा. बजट भी मंजूर हो गया है. अल्पसंख्यक विकास के लिए बड़ा बजट दिया गया है. गणवेश 31.30 लाख बच्चों को दिया जाता है. 31.12 लाख बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है. 7109 पदों पर नियुक्ति के लिए पद मंजूर किया गया है शिक्षाकर्मी का. 14 गुना बजट बढ़ा है शिक्षा विभाग का.