भुवनेश्वर : पंचायती राज मंत्री रवि नाइक ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं से वंचित रह गए लोगों को ही अंत्योदय योजना के तहत मकान मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में कुल 60,000 मकान उपलब्ध कराये गये हैं। सूची अभी तैयार की जा रही है और यह प्रक्रिया दो महीने के भीतर पूरी हो जाएगी।
दूसरे चरण के मकान मानसून के बाद वितरित किये जायेंगे
गौरतलब है कि राज्य में ‘अंत्योदय गृह योजना’ के तहत समाज के सभी कमजोर वर्गों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। जिन पात्र परिवारों को मौजूदा आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें इस योजना के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। 25 वर्ग मीटर कंक्रीट मकान के निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये।
इस योजना के अंतर्गत तीन वर्षों के भीतर कम से कम 2.25 लाख मकान स्वीकृत किये जायेंगे। इसी कारण सरकार ने घर और परिवार की परिभाषा को ढील दी है। इस योजना के लिए 7550 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना में छत की परिभाषा को सरल बनाया गया है तथा एस्बेस्टस, टिन और टाइल की छत वाले मकानों को एडोब की छत माना गया है। केवल आरसीसी छत के साथ सीमेंट की दीवार को ही ईंट का घर माना जाएगा।

परिवार की परिभाषा को भी सरल बनाया गया है, योजना में परिवार को पति, पत्नी, आश्रित माता-पिता और बच्चों के रूप में परिभाषित किया गया है। इससे बनने वाले नये परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। 25 वर्ग मीटर के मकान (शौचालय क्षेत्र को छोड़कर) के निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये।
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा MP के नर्सिंग छात्राओं का मामला, स्टडेंट्स से दायर की SLP, हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध मांगा न्याय
- Rajasthan News: उदयपुर नारी निकेतन में दुष्कर्म: डॉक्टर और तीन महिला स्टाफ पर केस दर्ज
- New Income Tax Bill: 285 बदलावों के साथ आया न्यू इनकम टैक्स बिल, कल संसद में पेश होगी रिपोर्ट, जानें पहले से कितना अलग है
- राजधानी में कर्मचारियों का प्रदर्शन: कहा- सरकार के साथ विपक्ष भी गहरी नींद में सो रहा, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया अल्टीमेटम
- बीच सड़क दे दनादनः कोचिंग सेंटर के बाहर नाबालिग छात्राओं में चले जमकर लात घूंसे, वीडियो वायरल