भुवनेश्वर : पंचायती राज मंत्री रवि नाइक ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं से वंचित रह गए लोगों को ही अंत्योदय योजना के तहत मकान मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में कुल 60,000 मकान उपलब्ध कराये गये हैं। सूची अभी तैयार की जा रही है और यह प्रक्रिया दो महीने के भीतर पूरी हो जाएगी।
दूसरे चरण के मकान मानसून के बाद वितरित किये जायेंगे
गौरतलब है कि राज्य में ‘अंत्योदय गृह योजना’ के तहत समाज के सभी कमजोर वर्गों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। जिन पात्र परिवारों को मौजूदा आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें इस योजना के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। 25 वर्ग मीटर कंक्रीट मकान के निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये।
इस योजना के अंतर्गत तीन वर्षों के भीतर कम से कम 2.25 लाख मकान स्वीकृत किये जायेंगे। इसी कारण सरकार ने घर और परिवार की परिभाषा को ढील दी है। इस योजना के लिए 7550 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना में छत की परिभाषा को सरल बनाया गया है तथा एस्बेस्टस, टिन और टाइल की छत वाले मकानों को एडोब की छत माना गया है। केवल आरसीसी छत के साथ सीमेंट की दीवार को ही ईंट का घर माना जाएगा।

परिवार की परिभाषा को भी सरल बनाया गया है, योजना में परिवार को पति, पत्नी, आश्रित माता-पिता और बच्चों के रूप में परिभाषित किया गया है। इससे बनने वाले नये परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। 25 वर्ग मीटर के मकान (शौचालय क्षेत्र को छोड़कर) के निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये।
- Grahan 2025: रात 1 बजकर 27 मिनट तक करे ये काम, जो चाहेंगे सबकुछ मिलेगा
- Today’s Top News : मंत्री केदार कश्यप पर मारपीट के आरोप से सियासी बवाल, मिलावटी शराब पर बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्कर को पैसा लेकर छोड़ने पर 4 आरक्षक निलंबित, खेल अलंकरण के लिए खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों की सूची जारी, बस्तर में आई बाढ़ के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने की मदद… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- उज्जैन में होगा ‘ वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान का समापन, 12 सितंबर को उमड़ेंगे दिग्गज नेता,कमलनाथ-सचिन पायलट होंगे शामिल
- ‘मौत’ का मकानः निर्माणाधीन भवन का लिंटर टूटने से राजमिस्त्री समेत 3 की गई जान, जानिए कैसे हुए भयानक हादसा
- नेशनल हाइवे पर कार ने बाइक को मारी टक्कर: दो युवकों की मौके पर हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम