भुवनेश्वर : पंचायती राज मंत्री रवि नाइक ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं से वंचित रह गए लोगों को ही अंत्योदय योजना के तहत मकान मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में कुल 60,000 मकान उपलब्ध कराये गये हैं। सूची अभी तैयार की जा रही है और यह प्रक्रिया दो महीने के भीतर पूरी हो जाएगी।
दूसरे चरण के मकान मानसून के बाद वितरित किये जायेंगे
गौरतलब है कि राज्य में ‘अंत्योदय गृह योजना’ के तहत समाज के सभी कमजोर वर्गों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। जिन पात्र परिवारों को मौजूदा आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें इस योजना के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। 25 वर्ग मीटर कंक्रीट मकान के निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये।
इस योजना के अंतर्गत तीन वर्षों के भीतर कम से कम 2.25 लाख मकान स्वीकृत किये जायेंगे। इसी कारण सरकार ने घर और परिवार की परिभाषा को ढील दी है। इस योजना के लिए 7550 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना में छत की परिभाषा को सरल बनाया गया है तथा एस्बेस्टस, टिन और टाइल की छत वाले मकानों को एडोब की छत माना गया है। केवल आरसीसी छत के साथ सीमेंट की दीवार को ही ईंट का घर माना जाएगा।

परिवार की परिभाषा को भी सरल बनाया गया है, योजना में परिवार को पति, पत्नी, आश्रित माता-पिता और बच्चों के रूप में परिभाषित किया गया है। इससे बनने वाले नये परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। 25 वर्ग मीटर के मकान (शौचालय क्षेत्र को छोड़कर) के निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये।
- मां-बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या: आरोपी को दोहरे कारावास की सजा, 9 महीने बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
- योगी सरकार के महाकुम्भ-25 का इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना नजीर, भारी भीड़ को कंट्रोल करने के साथ 60 लाख से ज्यादा साइबर अटैक को किया था ध्वस्त
- खरगोन में हिंदू संगठन का चक्काजाम: 5 KM तक फंसीं गाड़ियां, 5 थानों की पुलिस पहुंची, बेवजह लाठीचार्ज के आरोप पर नारेबाजी
- सीएम योगी ने किया ‘एआई इन ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, कहा- तकनीक जब संवेदना से जुड़ती है, तभी विकास समावेशी बनता है
- T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप के लिए इस देश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, विकेटकीपर-बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी, देखें पूरा स्क्वॉड

