शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. नगरीय निकाय चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए जाने के बाद अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू पहली बार बिलासपुर पहुंचे. नगर निगम में पार्षदों की टिकट बंटवारे को लेकर धनेन्द्र साहू ने कहा कि इसके लिए वार्डों में ग्यारह लोगों की एक कमेटी बनेगी और कमेटी की अनुशंसा पर ही टिकट मिलेगी. साथ ही ये भी देखा जायेगा कि कार्यकर्ता ने 15 साल पार्टी के साथ काम किया है या नहीं. किस तरह की मदद पार्टी को है इस बात पर भी ध्यान दिया जायेगा.
धनेंद्र साहू ने मंत्री बनाए जाने के सवाल पर कहा कि अभी मंत्री बनने का कोई शुभ संकेत नहीं मिला है. मंत्री बनाने का अधिकार हाईकमान का है. संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है वो निभाना पड़ता है, इसमें कोई दुःख लगने वाली बात नहीं है.
पार्टी में गुटबाजी को लेकर कहा कि कोई गुटबाजी नहीं है. अपनी बातों को लेकर मतभेद हो सकता है लेकिन कोई गुटबाजी नहीं. कार्यकर्त्ता के बीच समन्वय जरुरी है.