रायपुर। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पीए ओपी गुप्ता को गुरुवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया गया. जहां राधिका सैनी की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने गुप्ता को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

बता दें कि ओपी गुप्ता ने नाबालिग बच्ची के साथ पहली बार रेप 2016 में किया था. उस समय वह 8वीं कक्षा में थी और उसकी उम्र 13 वर्ष के करीब थी. इसके बाद लगातार वह 2019 तक दुष्कर्म करता रहा. बच्ची का आरोप है कि उसने कई बार शिकायत भी करनी चाही, लेकिन गुप्ता उसे जान से मार देने की धमकी देता था. यहां तक की उनके रसूख के चलते कोई उसकी शिकायत भी नहीं सुन रहा था. ओपी गुप्ता की पत्नी कमला गुप्ता नाबालिग बच्ची से बाल मजदूरी कराती थीं और दोनों लोग बच्ची से अपना मसाज कराते थे.

गुप्ता को सिविल लाइन पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में 9 जनवरी को गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप है कि नाबालिग के साथ लगातार दैहिक शोषण कर रहा था. पीड़िता ने पुलिस को एक सामाजिक संस्था की मदद से लिखित शिकायत दी थी. जिसके बाद गिरफ्तारी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी ओपी गुप्ता के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें-

खुलासा : डॉ रमन के पीए गुप्ता का कारनामा ? करोड़ों की ज़मीन खरीदी लाखों में, 3 एकड़ में बनवा रहे थे रिजार्ट व शापिंग कांप्लेक्स 

पूर्व सीएम के पीए ओपी गुप्ता नाबालिग के साथ पिछले 4 साल से कर रहा था रेप, पति-पत्नी बच्ची से करवाते थे मसाज, जान से मारने की दी थी धमकी, पढ़िए पूरी खबर 

ओपी गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद अब पत्नी को भी गिरफ्तार करने की मांग, सोसायटी फॉर फास्ट जस्टिस की संयुक्त सचिव ने डीजीपी को भेजा ई-मेल

बड़ी खबर: पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के पीए ओपी गुप्ता गिरफ्तार, यौन प्रताड़ना के मामले में देर रात घर से हुई गिरफ्तारी