सत्यपाल राजपूत, रायपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में संचालित हो रहे बाल्य एवं शिशु रोग विभाग की एक माह से छोटे उम्र के नवजात शिशु इकाई (नियो नेटल यूनिट) एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का स्थानांतरण जिला अस्पताल पंडरी में कर दिया गया है. शुक्रवार 29 मई से नवजात शिशु इकाई की सुविधा तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग उपचार की सुविधा जिला अस्पताल पंडरी से मिलनी शुरू हो गई है.

बाल्य एवं शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. शारजा फूलझेले और जिला अस्पताल पंडरी के अधीक्षक रवि तिवारी ने बताया कि आज से विभिन्न जिलों एवं चिकित्सा महाविद्यालय से उपचार के लिये रिफर किये जाने वाले एक माह से कम उम्र के नवजात शिशुओं की भर्ती अम्बेडकर में न होकर जिला अस्पताल पंडरी में होगी. इसके लिए सिविल सर्जन व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पूर्व से ही सूचित कर दिया गया था. एक महीने से ऊपर के नवजात शिशु एवं बड़े बच्चों के लिए कालीबाड़ी मातृ शिशु अस्पताल में आगामी एक सप्ताह के भीतर भर्ती कर इलाज करने की व्यवस्था शुरू हो जाएगी.

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. तृप्ति नागरिया ने बताया कि आज पंडरी जिला अस्पताल में प्रसव की सुविधा के साथ बाह्य रोगी विभाग भी प्रांरभ हो गया है. धीरे-धीरे मरीज यहां आने शुरू हो गए हैं.