नीलम राज शर्मा,पन्ना। मध्यप्रदेश के सिंगरौली के बाद पन्ना (Panna) जिले से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एम्बुलेंस (Ambulance) नहीं मिलने पर एक महिला मरीज (female patient) को उसके पति और बेटे ने हाथ ठेले (hand carts) पर लेटाकर अस्पताल (hospital) पहुंचाया। इसका वीडियो (VIDEO) भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि स्वास्थ्य विभाग कितनी दुरुस्त है।
यह मामला पन्ना के पवई विधानसभा के मोहंद्रा क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार यहां एम्बुलेंस नहीं मिलने की वजह से एक मरीज को हाथ ठेले से अस्पताल ले जाना पड़ा। वायरल वीडियो में देख सकते है कि बीमार पत्नी को पति और उसका छोटा सा बच्चा हाथ ठेले से अस्पताल लेकर जा रहे हैं। रस्ते में रूककर पति पत्नी की सिर पर हाथ फेर रहा है तो वहीं बच्चा अपनी मां को गमगीन आंखों से देख रहा है। वहीं आसपास के लोग भी इस दृश्य को देखकर हैरत में पड़ गए। पति का कहना है कि एम्बुलेंस को कॉल किया गया लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई तो हाथ ठेले से पत्नी को ले जाया गया।
बीमार पिता को हाथ ठेले पर लिटाया, कड़ी धूप में मां-बेटे ने धक्का लगाकर पहुंचाया अस्पताल, नहीं मिली एम्बुलेंस, देखें शर्मसार करने वाला Video
इस पूरे मामले पर जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस उपाध्याय का बयान सामने आया है। जिसमें वह स्वास्थ्य विभाग की नाकामी को इंकार करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें बाकायदा एम्बुलेंस दी गई है। मोहंद्रा से पवई अस्पताल तक के लिए। मरीज की ज्यादा हालत खबर थी तो वहां से भी बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस से कटनी रेफेर किया गया। उन्होंने कहा है अगर ऐसी लापरवाही हुई है तो जांच कराएंगे।
प्रदेश में ऐसा पहला मामला नहीं है। कुछ दिनों पहले सिंगरौली से भी स्वास्थ्य विभाग लचर व्यवस्था सामने आई थी। जहां एक मरीज को उसकी पत्नी और बेटे ने हाथ ठेले पर अस्पताल पहुंचाया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक