IPL 2024: आईपीएल 2024 के बीच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है. CSK के लिए ओपनिंग करने वाले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे चोट की वजह से आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए है. इसके बाद चेन्नई ने भी मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए इंग्लैंड के पेसर रिचर्ड ग्लीसन को साइन कर लिया है.

बता दें कि 2022 में मेगा नीलामी के बाद से डेवोन कॉन्वे सुपर किंग्स के लिए सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने शीर्ष क्रम में पूरी तरह से फिट होकर रुतुराज गायकवाड़ के पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर में से एक बन गए थे. लेकिन उनकी अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के एक अन्य खिलाड़ी रचिन रविंद्र सीएसके के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

चोट के चलते सीजन के पहले चरण से हो गए थे बाहर

जानकारी के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 सीरीज खेलते समय चोट लगने के बाद कॉन्वे को सर्जरी करानी पड़ी थी. जिसके चलते वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में पहले चरण से बाहर हो गए थे. लेकिन सुपर किंग्स को डेवोन कॉन्वे के टूर्नामेंट के आखिरी चरण में टीम में शामिल होने की उम्मीद थी.

डेवोन कॉन्वे का IPL करियर

बता दें कि डेवोन कॉन्वे ने आईपीएल 2023 में टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. कॉनवे ने चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले दो आईपीएल सीजन के दौरान, 23 मैच खेले और 924 रन बनाए, जिसमें 9 अर्धशतक और 92* का उच्चतम स्कोर शामिल हैं. कॉन्वे ने पिछले साल 16 मैचों में 51 की औसत और 140 के करीब स्ट्राइक रेट से 671 रन बनाए थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H