हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी में जॉब कंसल्टेंसी खोलकर प्रदेश के करीब 500 से ज्यादा बेरोजगारों को सरकारी विभागों में नौकरी लगाने के एवज में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक पंडरी इलाके में गेट सेट गो जॉब कंसल्टेंसी खोलकर बेरोजगारों से करीब साढ़े 5 करोड़ रुपए लेकर संचालक फरार हो गए थे. कई पीड़ितों ने साढ़े 21 लाख की ठगी करने की शिकायत लेकर रायपुर एसएसपी के पास पहुंचे थे. जिसके बाद मामले में पुलिस ने जांच तेज की.
आज मुजगहन थाना पुलिस ने सूरजपुर निवासी आरोपी रविशंकर पांडे को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी अम्बिकापुर निवासी नयन चटर्जी और रायपुर के बीरगांव निवासी सन्तोष करण यादव फरार है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.