मुंबई. यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच युद्ध पांचवें दिन भी जारी है. यूक्रेन में कई हजारों भारतीय अब भी फंसे हुए हैं, जिन्हें वतन वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) चलाया जा रहा है. सोमवार को ऑपरेशन के तहत 182 भारतीय नागरिकों को लेकर विमान का सातवां खेप बुखारेस्ट, रोमानिया से दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. 24 फरवरी को भी एयर इंडिया की फ्लाइट 182 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची थी.
वहीं मंगलवार को भी यूक्रेन और रूस के बीच तनाव को देखते हुए एअर इंडिया का एक विमान पूर्वी यूरोपीय देश से करीब 240 भारतीयों को लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा था.
9⃣th flight from Bucharest to with Indian nationals stranded in Ukraine reach New Delhi from Bucharest (Romania) pic.twitter.com/nLsj7974gM
— PIB India (@PIB_India) March 1, 2022
वहीं इस ऑपरेशन गंगा के तहत मंगलवार को सुबह यूक्रेन में फंसे 182 छात्रों को लेकर एयर इंडिया का विमान मुंबई पहुंचा. इस विमान से मुंबई पहुंचे सभी छात्रों का मुंबई एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने स्वागत किया.
इसके अलावा यूक्रेन से 9 वीं फ्लाइट इंडिगो की भी रवाना हो गई है. यही कारण है कि सोशल मीडिया में मोदी है तो मुमकिन है, ट्रेड कर रहा है.
The entire government machinery is working round the clock to ensure that all Indian nationals there are safe and secure: PM @narendramodi
Till now #India🇮🇳 has successfully brought back many of its nationals from the country.pic.twitter.com/sCtQWEITQ3
— PIB India (@PIB_India) March 1, 2022