![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
गोंदिया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) गोंदिया ने ‘ऑपरेशन नारकोस’ के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. 11 फरवरी को गोंदिया में आरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने विशेष निगरानी और चेकिंग के दौरान ट्रेन संख्या 12994 पुरी गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस के जनरल कोच से 8.224 किलो लावारिस गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 1,64,480 रुपये आंकी गई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-6.17.31-PM-1024x735.jpeg)
आरपीएफ गोंदिया के पोस्ट प्रभारी वी.के. तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक सीकेपी टेम्भूर्णिकर और अन्य स्टाफ ने दुर्ग से गोंदिया के बीच अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए के लिए विशेष चेकिंग अभियान ‘ऑपेरशन नारकोस’ चलाया. इस दौरान ट्रेन संख्या 12994 पुरी गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस के जनरल कोच की चेकिंग की जा रही थी, तो उन्हें पांचवे कोच (WR-247443) में एक नीले रंग का लावारिस पिट्ठू बैग मिला.
बैग के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री द्वारा बैग के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं होना बताया गया . टीम ने बैग खोलकर देखा तो उसमें भूरे रंग के टेप से लपेटे हुए कुल 4 पैकेट मिले, जिसमें गांजा भरा हुआ था. उक्त गाड़ी के समय 13:32 बजे गोंदिया स्टेशन प्लेटफाॅर्म क्र. 03 पर आने पर बल सदस्यों द्वारा फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते हुए बैग को उतारकर राजपत्रित अधिकारी नितिल शिवचरण चवरे, नायब तहसीलदार गोंदिया व उपस्थित पंचो के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई की गई. इसके बाद बैग और गांजे को जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया. जीआरपी गोंदिया ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या 10/2025 के तहत धारा 8(c), 20(b)(ii) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक